लेखक : चुन्नीलाल जी
अमूल्य रत्नों से परिपूर्ण भारत माता का आँचल कितना पवित्र, अनोखा , वैभव शाली और गौरवशाली है यह किसी से छिपा नहीं । यह रत्नगर्भा भारतभूमि जहाँ अपने अंतर में अशंख्य मणिमुक्ताएँ छिपाए है वहीं समय - समय पर उसने ऐसे नर रत्नों को जन्म दिया जिनकी जीवनज्योति से सारा जगतीतल जगमगा उठा । जिन्होने चट्टान बनकर समाज और देश के प्रवाह को एक सही दिशा मे मोड़ दिया । जिन्होंने अपने जीवन को तिल तिल कर जलाया ताकि दूसरों को प्रकाश मिलता रहे । ऐसे कर्मठ रास्ट्र सेवक एक नहीं पैदा हुए अपितु इनकी एक विशाल मालिका है । इसी विशाल मालिका के ज्योतिर्मान और आशा परिवार से जुड़े कुछ रत्नों के बारे में परिचय दे रहे हैं भारत नव निर्माण के सहयोगी, सलाहकार और लेखक चुन्नीलाल जी अपने आलेख "गरीबों से लेकर पत्थर तक दे रहे आशा परिवार का परिचय" के द्वारा । मानव जाति के कल्याण मे समर्पित देश के ऐसे सपूतों का अभीभूत ह्रदय से अभिनन्दन- बन्दन ।
"रजनीश"
Click here to read the article "गरीबों से लेकर पत्थर तक दे रहे आशा परिवार का परिचय"
अमूल्य रत्नों से परिपूर्ण भारत माता का आँचल कितना पवित्र, अनोखा , वैभव शाली और गौरवशाली है यह किसी से छिपा नहीं । यह रत्नगर्भा भारतभूमि जहाँ अपने अंतर में अशंख्य मणिमुक्ताएँ छिपाए है वहीं समय - समय पर उसने ऐसे नर रत्नों को जन्म दिया जिनकी जीवनज्योति से सारा जगतीतल जगमगा उठा । जिन्होने चट्टान बनकर समाज और देश के प्रवाह को एक सही दिशा मे मोड़ दिया । जिन्होंने अपने जीवन को तिल तिल कर जलाया ताकि दूसरों को प्रकाश मिलता रहे । ऐसे कर्मठ रास्ट्र सेवक एक नहीं पैदा हुए अपितु इनकी एक विशाल मालिका है । इसी विशाल मालिका के ज्योतिर्मान और आशा परिवार से जुड़े कुछ रत्नों के बारे में परिचय दे रहे हैं भारत नव निर्माण के सहयोगी, सलाहकार और लेखक चुन्नीलाल जी अपने आलेख "गरीबों से लेकर पत्थर तक दे रहे आशा परिवार का परिचय" के द्वारा । मानव जाति के कल्याण मे समर्पित देश के ऐसे सपूतों का अभीभूत ह्रदय से अभिनन्दन- बन्दन ।
"रजनीश"
Click here to read the article "गरीबों से लेकर पत्थर तक दे रहे आशा परिवार का परिचय"
No comments:
Post a Comment