Proud to be an Indian

Proud to be an Indian

Monday, November 30, 2009

भारत नव निर्माण (Evolving New India) - प्रार्थना


It's great pleasure to post "prayer" of the initiative "Bharat Nav Nirman (Evolving New India)" today on 1 Dec 2009 (Tuesday). Though it's took a bit time to announce it as we were doing a lot of analysis to finalize it from a list of songs.




निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें !
स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण न भूलें !!
माना अगम अगाध सिंधु है संघर्षों का पार नहीं है
किन्तु डूबना मझधारों में साहस को स्विकार नही है
जटिल समस्या सुलझाने को नूतन अनुसन्धान न भूलें !!
शील विनय आदर्श श्रेष्ठता तार बिना झंकार नही है
शिक्षा क्या स्वर साध सकेगी यदि नैतीक आधार नहीं है
कीर्ति कौमुदी की गरिमा में संस्कृति का सम्मान न भूले !!
आविष्कारों की कृतियों में यदि मानव का प्यार नही है
सृजनहीन विज्ञान व्यर्थ है प्राणी का उपकार नही है
भौतिकता के उत्थानों में जीवन का उत्थान न भूलें !!
कवी - माननीय अटल बिहारी वाजपेयी
*Geet Ganga के सौजन्य से साभार

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...