पशु पक्षी पावक पवन जन जन में बसते भगवन
जल थल नभ में सबका पालन प्रबल प्रकृति में रहे संतुलन
दशो दिशाओं उनका शाशन हम सब उनकी प्रजा समान
जो सब दिखता उनकी रचना बच्चे हैं उनका वरदान
भागम भाग न भागे जीवन तो हो जाये उथल पुथल
बेटे आज समय नहीं है कह लेना सब बाते कल
भावो का अम्बार तो क्या छोटी उसकी अभी उमर
बात वजह की पर बोले कैसे मन जो बैठा है डर
काम तो होगा नाम तो होगा न होगा यह बचपन पर
चमन में है रौनक जिनसे बुझने ना पायें तारे जमीं पर
छोटी उमर में जीना मुश्किल कर आया जिम्मेदारी बनकर
उचित नहीं फुर्सत हो जाना आवासीय विद्यालय भेजकर
पॉँच अंगुलियाँ नहीं बराबर पर महत्व कम नहीं रत्ती भर
हर बच्चा जन्म है लेता जन्मजात कुछ प्रतिभा लेकर
हर जन्मे को जिंदगी अपनी जीने का जन्मसिद्ध अधिकार
पर परम्परा परिवार नाम पर होता उनपर अत्याचार
मेरे पालक उपकार बड़ा हो जो पढ़ पाओ मेरा मन
मै तो हूँ मिट्टी कुम्हार की बनाओ गाँधी या वीरप्पन
जीवन तो जीवन न था मन में प्रतिशोध तो भारी है
बेटे अनुभव तो मेरा है पर अब यह तेरी बारी है
निज जीवन में जो हो न पाया बेटे के जीवन से आशा
मेरे अभिभावक मै अबोध हूँ समझो मेरे मन की भाषा
कहे रजनीश अभी है हम इनसे इनका समय न छीने
भविष्य देश का इनके हांथों दे जी भर इनको जीने
छोटे बड़े का भेद मिटाकर आओ मिल जुल गायें
पढ़ अबोध के मन की भाषा भारत नया बनाये
रचयिता:"रजनीश शुक्ला, रीवा (म. प्र.)"
*Photo by Rajneesh Shukla for Bharat Nav Nirman only
3 comments:
Sir, aapki baat hi alag hai. Kya likha hai, mind blowing. Kya grip hai yar teri language me. tooooo good.
"मेरे पालक उपकार बड़ा हो जो पढ़ पाओ मेरा मन
मै तो हूँ मिट्टी कुम्हार की बनाओ गाँधी या वीरप्पन"
Bahut khoob!!
13-Dec-2009,
Chandra Prakash Tiwari,
Indian Air Force,
Yalanka, Bangalore
अबोध शब्द का इस मानव जीवन में बहुत महत्व है | सभी मानवीय भावनाएं अबोध से ही परिपक्वता की ओर अग्रेसित हुई हैं | वास्तव में कहा जाये तो अबोध ही दुनिया का भविष्य है | यह बात सर्वमान्य है की बच्चे कुम्हार की कच्ची मिट्टी के समान हैं | जैसे कुम्हार कच्ची मिट्टी को चाक पर रखकर उसे तरासकर मिट्टी को विभिन्न प्रकार की आकृति देता रहता है , जैसे मिट्टी से बने देवी देवताओं की लोग मंदिर शिवालयों में पूजा करते हैं ,यदि वही अबोध रूपी मिट्टी कल का भविष्य और तारनहार है तो उसकी अवहेलना क्यूं ? क्यूं उसका महत्व नगण्य समझा जाए | यह बहुत अनुचित है की इनके पालन पोषण में जाने अनजाने में कोताही बरती जाती है |
बच्चों के मन की सवेंदन शील भावनाओं को बहुत बढ़िया तरीके से आरेखित किया है भारत नव निर्माण ने | good work & keep it up !!!
Post a Comment