
उठो जागो भ्रस्टाचार मिटाना है
मिलजुल अपना फर्ज निभाना है
शासक सुधरें तो शासन सुधरे
उन सबसे पहले हम सुधरें
ना अन्याय होगा ना शोषण होगा
सबका समभाव से पोषण होगा
जब भ्रस्टाचार मुक्त तंत्र होगा
तब भारत हमारा स्वतंत्र होगा |
अन्याय का विरोध है आवश्यक
समाज का साथ उससे आवश्यक
जो सशक्त हैं रिश्वत लेना बंद करें
जो अशक्त हैं रिश्वत देना बंद करें
ना कोई लाचार होगा ना बेकार होगा
सबका समभाव से रोजगार होगा
जब भ्रस्टाचार मुक्त तंत्र होगा
तब भारत हमारा स्वतंत्र होगा |
गांवों में पक्की सडको का विस्तार
जन जन को शिक्षा का अधिकार
जो भ्रष्ट हैं प्रगति पथ के अवरोही
जो तटस्थ हैं कहलायेंगे देस द्रोही
ना वो जारजार होगा ना दुत्कार होगा
सबका समभाव से उपचार होगा
जब भ्रस्टाचार मुक्त तंत्र होगा
तब भारत हमारा स्वतंत्र होगा |
सत्य सनातन पथ का अनुरोध
अबला पर अत्याचार का विरोध
'रजनीश' नव भारत रूपी होगा भोर
जो ना सुधरें देना होगा दंड कठोर
ना मान होगा ना अभिमान होगा
सबका समभाव से सम्मान होगा
जब भ्रस्टाचार मुक्त तंत्र होगा
तब भारत हमारा स्वतंत्र होगा |
*Photo from (With Thanks):
Mayank Bhatnagar
graphicreflection.org